बनावट
बनावट
उसे पाना ख्वाब था मेरा
और मैं उसकी हकीकत बनूँ
उसके लिए मर सकती थी
मगर, उसके जीने की वजह बनूँ
उस पर सिर्फ मेरा हक हो
सब से परे, मैं उसकी बनूँ
मेरी ज़िंदगी के सब रंगों में वो हो
मगर उसकी बनाई तस्वीर मैं बनूँ
नींदें उसके लिए गंवाई मैने
उसके ख्वाबों की हकदार मैं बनूँ
वो हमसफर मेरा हो
उसकी सुख दुख की साथी मैं बनूँ
मैं अपने दिल की हर बात उससे कहूँ
मगर, उसकी हमराज़ सिर्फ मैं बनूँ
वो मेरी हर खुशी में शामिल हो
मगर उसके हर दर्द की दवा मैं बनूँ
कितनी ही शायरी क्यों न लिख लूँ
मगर, उसकी लिखी पहली कविता मैं बनूँ।