STORYMIRROR

Honey Jain

Abstract Drama Inspirational

4.5  

Honey Jain

Abstract Drama Inspirational

होली #रंग बरसे

होली #रंग बरसे

1 min
263


होली का त्यौहार है आया रंग बिरंगी खुशियां लाया 

ठहरों ठहरों रुको रुको कहाँ है ये खुशियां ज़रा ये तो बताओ


जो लोग बाँटते है खुशियां ज़रा उन से तो मिलवाओ 

इस जहां में जहाँ हर एक इंसान एक दूसरे से जलता है,


फिर होलिका दहन करने से क्या मिलता है।

जो बात "हो ली " उसे भूल जाओ ,ये त्यौहार हमें सिखाता है,


दिल में कोई बैर भाव ना रखो ये ही हमें समझाता है।

इस रंग बदलती दुनिया में प्रहलाद जैसा विश्वास कहाँ,


सब कुछ जानते हुए भी होलिका की गोद में बैठा रहा 

एक अजीव चादर ने वायु के वेग से प्रहलाद को बचा लिया,


और अच्छाई को बुराई से जीता दिया।

अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ और भी अच्छा बनना हम चाहते हैं,

पर "हमेशा मैं ही क्यों ? इस सवाल के आगे झुक जाते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract