STORYMIRROR

Honey Jain

Romance Classics Fantasy

4.6  

Honey Jain

Romance Classics Fantasy

40 के पार का वैलेंटाइन डे

40 के पार का वैलेंटाइन डे

2 mins
340


वैलेंटाइन डे से हमें क्या लेना देना,

ऐसा है दिमाग का कहना जी,

परंतु जो छोटा सा दिल है वह तो अभी बच्चा है जी…


मिल जाते गुलाब और अनेक उपहार,

बन जाते हम भी 1 दिन के सुपरस्टार…

यही सोचते-सोचते हमने भी इस बार ठान ली,

वैलेंटाइन डे होगा स्पेशल दिल ने यह बात मान ली…


अब सोच तो लिया पर करें कैसे,

ऐसा लग रहा था out of syllabus पेपर दे रहे हो जैसे …

फिर भी दिमाग के घोड़े दौड़ाए,

कागज कलम उठा कर लाए….


सुबह की शुरुआत करेंगे गुलाब के साथ,

ऐसा दिल ने कहा…. एक दिन

में ही सूख जाएगा, दिमाग बड़बड़ाया….

सोचा बात तो सही है क्यों ना कुछ और सोचा जाए,

V Day को स्पेशल बनाने के लिए कुछ नया किया जाए ….


दिल की बत्ती जली और चॉकलेट का ख्याल आया,

2 Root canal और 4 cavity लेकर भी

तुझे चैन ना आया, दिमाग बुदबुदाया…..


अब कागज और कलम एक कोने में पड़े थे,

और हम मोबाइल में गेम खेलने लगे थे…

p>

अचानक दिल से एक आवाज आई

V Day नहीं मनाना क्या भाई….


इससे पहले जोश जागता

याद आया गैस पर दाल रखकर भूल आई….

दिल अब भी जिद पर अड़ा है…

इस बार वैलेंटाइन डे मनाना बड़ा है


क्यों ना एक बढ़िया से रेस्टोरेंट में जाए ….

इसका भी जवाब दिमाग के पास था तैयार,

बोला फिर घर आकर दो गोली Antaacid खाएं…

इससे पहले हम और सपने सजा पाए,

कानो में गूंजी ये आवाज़ और हम हकीकत में लौट आये …


” कल ऑफिस में मीटिंग है 8:00 बजे है जाना,

7:00 बजे तक रेडी कर देना खाना “

यह सुनकर ही हमारी अरमानों की नाव किनारे लग गई ….

सारी उलझने खुद ही सुलझ गई…


दिल अभी भी कुछ फुसफुसा रहा था…

Long drive,candle light,teddy,gift….

But हम ने सब अनसुना कर दिया और

सबको next year पर कर दिया shift…..


दिमाग ने दिल को समझाया यह वैलेंटाइन डे तो आना जाना है…..

दिल भी है जिद्दी अगले साल पक्का स्पेशल V Day बनाना है…..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance