STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

प्यार या आकर्षण

प्यार या आकर्षण

1 min
300

नैनों की खिड़की से दिल तक जाता है रास्ता

यदि आकर्षण ना हो तो प्यार से कैसा वास्ता 

आकर्षण ही दो दिलों को नजदीक ले आता है 

आकर्षण ना हो तो इस दिल को कौन भाता है 

सुंदर चेहरा नशीली आंखों से यहां कौन बचा है 

पतली कमर उन्नत वक्षस्थल से ही गदर मचा है 

आकर्षण कब प्यार बन जाये पता नहीं चलता है

आकर्षण के बिना दिल में प्यार कहां पलता है 

कच्ची उम्र में सुंदर बदन ही आकर्षण का बिन्दु है 

मेरा कहना है कि आकर्षण ही प्यार का सिन्धु है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance