STORYMIRROR

Suman Mohini

Romance

4  

Suman Mohini

Romance

ख़फ़ा

ख़फ़ा

1 min
520

लिफाफा देखकर ख़त का मजमून भांप जाते थे जो

उनकी नजरें करम ही ना हुई हाले दिल बताते जो                 


पहलू में कबसे बैठे हैं उनके मगर कुछ बेखबर से हैं

ये जज्बात हमारे उनके सामने बिल्कुल बेअसर से है


चिंतन कैसा और क्यूँकर इसका आभास नहीं था मुझे

नहीं थी ऐसी उम्मीद उनसे और ना था विश्वास मुझे


बेताब दिल कभी से इस इन्तजार में था आतुर बैठा

कभी तो निगाहें मुड़ेंगी उनकी इस ख्याल था में बैठा


उनका ऐसे नजरें चुराना पल भर भी गवारा नहीं हुआ  

तरसती निगाहों को जरा सुकूं और आराम नहीं हुआ  


अब किससे करें गिला और शिकवा कहने से फायदा 

मजबूर हालात बताएं किसे सुनेगा कौन हमारी सदा


    

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance