STORYMIRROR

Suman Mohini

Others

4  

Suman Mohini

Others

मन

मन

1 min
261

इस मन का यकीन कैसे करूं

ये मन बहुत ही हरजाई है

चाहे जितने जतन करूं मैं

इसकी तृष्णा ना बुझ पाई है

हर पल कुछ कुछ खोजता रहता

जाने क्या क्या सोचता रहता

कितने ही खयाली पुलाव पकाता

क्यों इसको कभी चैन ना आता

एक पल चंचल एक पल उदास

और कभी होता है बदहवास

कभी हो जाता खुद से नाराज

बांधे कभी रक्खे है आस

तो कभी देता अपनी सफाई है

कभी एकाकी रास ना आयी 

कभी अंधकारों में खो जाता

कभी अतीत में जा समाता

कभी सुकून का पाठ पढ़ाता

तो कभी ख़ुशी के दीप जलाता

इसको खुद से समझ ना आता

आखिर कार यह चाहता क्या है

अपने ही बुनाए जाल में

खुद ही फंसता चला जाता है

बदलते मौसम की तरह से

यह भी अनेकों रूप है धरता

कभी धुप तो कभी है छाया

की तरह तासीर बदलता

इसका कोई दीन ईमान नहीं हैं

सही गलत का कोई ज्ञान नही है

कब रूठे कब मान जाये

इसका कुछ अनुमान नहीं है

किसी पहरे में रह ना पाए

एक जगह पर ठहर ना पाए

हर वक्त बस उड़ना चाहे

कहाँ जाना यह पता नहीं है

मनमौजी सा चलता जाए 

समय का कोई ध्यान नहीं।


Rate this content
Log in