STORYMIRROR

Palak Inde

Abstract Drama Romance

4  

Palak Inde

Abstract Drama Romance

बदनाम

बदनाम

1 min
372

इश्क़ की गलियों में

चर्चे आपके हैं

हम तो यूँ ही,

बदनाम हैं हुज़ूर

कुछ वक्त की 

सिर्फ जान-पहचान थी


आपके कारण ही

हम हो गए मशहूर

वो सब लोग

हमें आपसे जोड़ते हैं

हम चाह कर भी न कह सकें

ऐसा एक दिन होगा ज़रूर

सब हमसे 

आपका पता पूछते हैं


कभी हम भी उस चौखट पर

कदम रखना चाहेंगे ज़रूर

आपका नाम सुनते ही

हम खो से जाते हैं

कुछ ऐसा है

आपके प्यार का सुरूर


छुप छुपकर आपको 

हम आपको देख लिया करते हैं

उन मुलाक़ातों पर 

हम करते हैं गुरूर

बहुत समझाया था

पर माना नहीं,


हम भी हैं

इस दिल के हाथों मजबूर

इश्क़ की गलियों में

चर्चे आपके हैं

हम तो यूँ ही,

बदनाम हैं हुज़ूर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract