STORYMIRROR

Palak Inde

Drama Others

4  

Palak Inde

Drama Others

शुरुआत

शुरुआत

1 min
365

अभी शिकायतें होनी तो शुरू हुईं हैं

तुम्हारा नाराज़ होना अभी बाकी है

अभी सिर्फ नज़रें चुरा रहे हो

हमारा नज़रअंदाज़ होना अभी बाकी है

आजकल तुम बात नहीं करते 

हमारा खामोश होना अभी बाकी है

अभी तो सिर्फ गुस्सा हो रहे हो

नफ़रतें होना अभी बाकी है

पसंद बदलने लगी है तुम्हारी

हमारा नापसंद होना अभी बाकी है


चाहते नहीं तुम कि हम साथ हों

तुम्हारा हमसफ़र बदलना अभी बाकी है

हम कॉफ़ी के शौकीन हैं

तुम्हारा चाय पर मरना अभी बाकी है

तुम हमारी हसरत हो

उन हसरतों को खत्म करना अभी बाकी है

हमें कहानियाँ बहुत पसन्द हैं

तुम्हारा अपनी कहानी से

हमें निकालना अभी बाकी है

अभी तो सिर्फ दूर जाने की बात कर रहे हो

सच में दूर जाना अभी बाकी है

ये सब तो बस शुरुआत है

हमारा अंत होना अभी बाकी है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama