STORYMIRROR

vaishu Patil

Drama Romance Classics

4  

vaishu Patil

Drama Romance Classics

ये जो बहाना है तुम्हारा

ये जो बहाना है तुम्हारा

1 min
241

ये जो बहाना है तुम्हारा

ये जो बहाना है तुम्हारा


प्यार में पागल कर जाना मुझे तुम्हारा 

बाहोंमे हलकेसे फिर मुझे थाम लेना जो तुम्हारा


यूं बेवजह छेड़ जाना मुझे तुम्हारा

 चीढ़ जावू तो हसके मजाक बनाना जो मेरा


रूठा हुआ देख मुझे फिर

अपने पास बुला प्यार से मुझे सहलाना तेरा


पकड़े हाथों में हाथ

 यूं ज़िन्दगी साथ निभाने की बातें करना जो तेरा


निभाते हुए यू दोस्ती हमारी

सात जन्मों का साथ का वादा जो तेरा


समुंदर की गहराई सा मेरे लिए प्यार जो तुम्हारा

फिर भी " कुछ भी तो नही में तुम्हारा "

कहकर यूँ तुम्हारा मुझे सताना


ये जो बहाना है तुम्हारा

 ये जो बहाना है तुम्हारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama