STORYMIRROR

Garima Kanskar

Drama Others

4  

Garima Kanskar

Drama Others

आखिर कब तक

आखिर कब तक

1 min
282


आखिर कितनी खूबसूरती काफी है

किसी की दुल्हन बनने के लिए

यदि चमड़ी का रंग गोरा जरूरी है 

तो आखिर कितना गोरा जरूरी है

इसकी भी कोई पैमाना बना है

तो उस पैमाने का 

नजर आना भी जरूरी है


हाइट कितनी होनी चाहिये

इसका भी कोई पैमाना है

यदि है तो नजर आना भी जरूरी है

बाल कैसे होने चाहिए

छोटे ,मोटे, लम्बे 

पतले घुँघराले

इसका भी कोई पैमाना 

हो तो नजर आना जरूरी है


लड़की मोटी हो

पतली हो 

कैसी हो 

इसका भी पैमाना हो तो 

नजर आना जरूरी है

आँखों का रंग कैसा हो

नीला, भूरा मन्जा काला

इसका भी पैमाना है

तो नजर आना भी जरूरी है


माथा छोटा हो

बड़ा हो लम्बा हो

इसका भी कोई पैमाना हो 

तो नजर आना जरूरी है

आखिर कब तक हम

खूबसूरती के नाम 

अपनी बेटियों की प्रदर्शनी लगाते रहेंगे

बंद कीजिए 

कमियाँ तो हर इंसान के है

खामियों को नजरंदाज कीजिये

नजर से नहीं नजरिये से देखिये

बेटियाँ भी इंसान है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama