बारिश का इंतजार
बारिश का इंतजार


बूंदों की छमछम को हैं सब बेकरार
कर रहा हर कोई बारिश का इंतजार।
इस ज़मीन से दिल की ज़मीन तक
यकीन है बरसेगा सावन यहाँ बेशक।
छाएंगे आसमाँ में काली घटा के साये
बारिश की रिमझिम गीत प्यार के गाये।
मिट्टी की ख़ुश्बू से महकेगा सारा समाँ
ज़मीन पर मुहब्बत बरसाएगा आसमाँ।
भीगेगा तनमन नया रूप धरती ये लेगी
पाकर ख़ुशियाँ बदले में सुख समृद्धि देगी।