STORYMIRROR

Shital Yadav

Romance Others

3  

Shital Yadav

Romance Others

ख़्वाबों के पहरेदार

ख़्वाबों के पहरेदार

1 min
310


दिल की हर तमन्ना पर है जिनका इख़्तियार

होने से उनके लगती ज़िंदगी ख़ूबसूरत बहार 


दे जाती सपने मीठे जैसे आँखों में सुहानी रात

रखते हैं महफूज़ ऐसे मेरे ख़्वाबों के पहरेदार


उमड़ते हैं जब भी अंतर्मन में यूँ हज़ारों ख़याल 

देता है शक्ल नज़रिए को ज़हन बन के दस्तकार


कहकशाँ-ए-आसमाँ से यूँ मुकम्मल मंज़िल तक 

बने आग़ोश-ए-नींद में सोच की पाकीज़ा मीनार

 

इश्क़ सुफ़ियाना लगे ख़्वाब देता दस्तक दिल पर

मुस्कुराती आँखें ढकी करती मोहब्बत का इज़हार 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance