STORYMIRROR

Shital Yadav

Abstract

3  

Shital Yadav

Abstract

मैं और मेरी क़लम

मैं और मेरी क़लम

1 min
208

जज़्बात-ए-ज़िन्दगी को लफ़्ज़ बना देते है नज़्म 

बयाँ कर एहसास काग़ज़ पर मैं और मेरी क़लम


गहराइयों से है समझती महसूस कर दर्द-ए-दिल 

ख़ुशियों के रंग बिखराती कभी आँखें कर दे नम


रिश्ता अटूट हम दोनों का है अधूरे एकदूजे बिन

बसती हैं धड़कनें क़लम में कशिश ना होती कम


बनकर रहनुमा देती है हौसला आगे बढ़ते रहना 

रुकना नहीं हार से सीखाती लिखते रहना पैहम 


हर सफ़्हा ज़िंदगी का होता नया आग़ाज़ 'शीतल' 

देती क़लम अंजाम ऐसे कामयाब हो जाता जनम! 

      



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract