STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Drama

3  

Aarti Ayachit

Drama

हाईवोल्टेज मैच

हाईवोल्टेज मैच

1 min
395


खेलों में खेल अनोखा खेल

बॉल की मार खाए है बैट

हर तरफ शोर है सिर्फ

खेलो क्रिकेट देखो क्रिकेट।


पूरे राष्ट्र में बसे हैं

प्रशंसक क्रिकेट के

विश्वकप हाईवोल्‍टेज मैच हो

भारत-पाकिस्तान का।


हर क्रिकेट प्रशंसक जोह रहा

वाट मन में बेसब्री सी

सुपर संडे की उमंगों को

महसूस कर उत्‍सुकता करेंट सी।


लंदन का मैनचेस्‍टर के

ओल्‍ड ट्रेफर्ड हो

या मुंबई का वानखेड़े

स्टेडियम खेल मैदान।


छायी है हर तरफ 

रंगारंग क्रिकेट की बारीश

नीले-नीले समुंदर से बहते

हुए निराली छटा के साथ।


भारतीय प्रशंसक

लुफ्त उठाते पूरी करे ख्वाहिश

तैयार हैं विराट के वीर

वर्ल्ड कप के इस रोमांचक

हाईवोल्टेज मैच में

शानदार प्रदर्शन के लिए।


पहले बल्लेबाजी का

न्योता मिलने पर

रोहित शर्मा की सेंचुरी का

जलवा दिखा जमकर।


विराट कोहली भी थामे

पतवार अर्धशतक पर

मेजबान टीम को ललकारा

जोरदार स्कोर खड़ा कर।


उधेड़बुन में बारिश की

मैच रूका पर खेला गया

इस धमाचौकड़ी में थमी

धड़कनें क्रिकेट दिवानों की।


जिंदा रख जीत की उम्मीदों को

स्कोर करारा खड़ा किया

सबसे बड़ा विश्व कप

मुकाबला रहा कामयाब

भारतीय टीम की

काबिलियत लाजवाब।


बैटिंग फिल्डिंग बॉलिंग

किस-किस तारीफ करें

हर खिलाड़ी आल राउंडर है

हम किस पर नाज करें।


उल्लासित रंग लाई है आखिर

टीम वर्क की अनोखी अदा

इस अजेय रिकॉर्ड कायम रखने पर

विश्व में सब फिदा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama