अजनबी
अजनबी
मेरे लिए तुम बहुत अहम होते जा रहे हो
दिन ब दिन, मैं हर समय ढूंढ रही हूं।
हर लम्हा, हर शख्स, हर पल,
हर वक्त, हर त्योहार, हर समय
में बस तुम्हें ढूंढ रही हूं।
तुम मेरे लिए अजनबी हो,
बहुत सारे लोगों से मिली हूं मैं
मगर मैं तुम्हें नहीं ढूंढ पा रही हूं।
मेरा तुमसे लगाव बहुत गहरा होता जा रहा है।
मैं तुम्हें अपने हर पल में,
हर समय में शामिल कर रही हूं।
मैं बस तुम्हारा एहसास ही अपने साथ लिए रखी हूं।
मैं तुम्हें हर वक्त महसूस करती हूं।
मेरी खुशी में, मेरे दुःख में, मेरी परेशानी में,
मैंने तुम्हें याद किया है।
मगर अभी भी तुम मुझसे नहीं मिले
और अभी भी तुम मेरे लिए अनजान ही हो।
