STORYMIRROR

चहक Nath

Drama Romance Tragedy

4  

चहक Nath

Drama Romance Tragedy

तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद

1 min
311

कभी जो शक्स हमारा हुआ करता था

आज किसी और के मांग का सिंदूर हुए बैठा है।

जो कभी जान से भी प्यारा था

 आज दूर हुए बैठा है।।


जिसकी हर आहट पर सिहर जाती थी मैं

 आज सामने से गुज़र जाए तो कोई मस्ला नहीं है अब।

जिसको हर वक्त तलाशती थी आंखें मेरी

 वो किसी और का सितारा हुए बैठा है।।


जब सिर्फ चार मीटर के दायरे को दुनियां मान बैठे थे

उसके इर्द गिर्द ही सजने लगी थी सारी खुशियां मेरी।

वो तब भी ख़ुद में मशगूल था मेरे प्यार से अंजान

वो आज भी मुझसे दूर है पर आंखों में नमी न मेरी।।


चलो अच्छा है तुम चले गए,

तुम्हारे जाने के बाद ही पता चला ....

कि, हो सकता है प्यार शादी के बाद भी

 और जिया जा सकता है , तुम्हारे बाद भी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama