STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

4  

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

मन एक सागर

मन एक सागर

1 min
230

मन एक सागर,

उठती विचारों की लहर,

चलती,गोता-खाती,रूकती,

कभी गुम हो जाती,


कुछ लहरें समेट लाती कंकर पत्थर,

पर वे चलती हैं बिना रूके तत्पर,

चलना ही ज़िंदगी है देती संदेश अक्सर,

मन एक सागर है चंचल,


कभी लहरों के आवेग होते समतल,

कभी शीतल धारा को ले अंदर,

पर वे जानतीं हैं उनको बहना है अविरल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract