ऐ दोस्तों.
ऐ दोस्तों.
ऐ दोस्तों ये अपनी दोस्ती, तो कई दशकों पुरानी है,
आए-गए मौसम कई, पर ये एक अनमिट कहानी है।
ऐ दोस्तों ये अपनी दोस्ती, तो कई दशकों पुरानी है…..
सच कह रहा हूँ मैं, जो कह रहा हूँ,
दोस्ती की साँसों से, ज़िंदा रह रहा हूँ,
तुम सबकी कसम, यह देह है मेरा मगर,
इसमें आत्मा दोस्तों, दोस्ती की निशानी है।
ऐ दोस्तों ये अपनी दोस्ती, तो कई दशकों पुरानी है…..
हम सब हैं, जवानी के दिन-रात जैसे,
लगता है जन्मो से, ही हैं साथ ऐसे,
आओ इस जन्म खाये कसम, की अब मिलकर,
और कई जन्म, ये दोस्ती निभानी है।
ऐ दोस्तों ये अपनी दोस्ती, तो कई दशकों पुरानी है…..