STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Drama

3  

Rajit ram Ranjan

Drama

मुझसे शादी करती

मुझसे शादी करती

1 min
189


तुम्हारा यूँ खिड़कियों 

तले सिमट कर रह जाना

पंख रहकर भी 

उड़ान ना भर पाना 


अपनी ख्वाहिशों का 

गला घोटना

ज़िन्दगी का हर पल 

घुट -घुट कर जीना 


आपको देखकर मैं 

सहम जाता

मुझसे शादी करती 

तो सब सपने 

पूरा करवाता !


मैं आपसे प्रेम 

करता था, 

मगर बताने से 

डरता था, 


सरेआम इजहार 

करने भी 

नहीं आता था, 

क्या आपको कभी 

समझ भी नहीं आया, 


आपके दिल की

धड़कन ने कभी

बताया नहीं आपको, 


मुझे तो डर था 

कि कही आप 

मेरी वजह से 

बदनाम ना हो जाये, 


दर्द मुझे भी 

होता था, 

पर मैं सम्भल जाता, 

मुझसे शादी करती, 

सब सपने पूरा करवाता... !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama