स्कूल की चारदीवारी बन्द लेकिन स्कूलों में शिक्षण जारी
स्कूल की चारदीवारी बन्द लेकिन स्कूलों में शिक्षण जारी
कोरोना के कारण स्कूल चारदीवारी के अंदर बंद हो हैं गए,
स्कूलों की बिल्डिंग चारदीवारी के अंदर बंद हो है गई,
स्कूलों ने इस समय ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम का चुनाव है किया,
ऑनलाइन शिक्षण के लिए यूट्यूब, व्हाट्सएप,
गूगल क्लासरूम, जूम ऐप आदि का चयन है किया,
कोरोना कल में जिस स्मार्टफोन को हम छात्रों के लिए खतरनाक थे कहते ,
आज ऑनलाइन शिक्षण के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो है गया,
सारा ऑनलाइन शिक्षण स्मार्टफोन के माध्यम से किया है गया,
शिक्षक जो कल तक ऑनलाइन शिक्षण को नहीं थे जानते,
कोरोना ने उन्हें भी ऑनलाइन शिक्षण में दक्ष बना है दिया,
ऑनलाइन शिक्षण ने विद्यालयी शिक्षण की कमी को पूरा है किया ,
ऑनलाइन शिक्षण ने छात्रों व अभिभावकों को व्यस्त भी रखा,
तनाव से दूर भी किया एवं शिक्षण भी किया,
स्कूल चारदीवारी में बंद थे लेकिन ऑनलाइन शिक्षण जारी रहा,
ऑनलाइन शिक्षण ने स्कूलों का एक विकल्प भविष्य के लिए है दिया,
हमें स्कूलों से अलग शिक्षण का एक अन्य माध्यम भी प्रदान है किया,
कोरोना के कारण स्कूल चारदीवारी के अंदर बंद हो है गए,
स्कूलों की बिल्डिंग चारदीवारी के अंदर बंद हो है गई।
