STORYMIRROR

Deepti S

Action Inspirational Others

4  

Deepti S

Action Inspirational Others

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ

2 mins
367

तुम लाए हो जीवन संगिनी बनाकर

तुमसे सिर्फ़ प्यार की दरकार चाहती हूँ

तुम्हारे मकान को घर बनाने आयी हूँ

हर क़दम पर तुम्हारे साथ देने का एहसास चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


कमियाँ हर किसी में होती हैं

ग़लतियाँ हर किसी से होती हैं

फिर मुझे ही क्यूँ कटघरे में खड़ा करते हो

इस बात का जवाब चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


सबको अपना बना लिया धीरे धीरे

तुमसे सिर्फ मेरे एहसासों को अपना

समझने का प्रयास चाहती हूँ

क्यूँ हूँ अभी तक सबके लिये परायी

इस बात से रूबरू होना चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


यूँ तो मैं भी पढ़ी लिखी हूँ, कमाना भी जानती हूँ

पर जब घर में अपनी ज़रूरत समझती हूँ

तो तुम्हारे और बच्चों के लिये

अपने सपनों को भी दरकिनार कर जाती हूँ

उन सपनों को अब जीना चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


यूँ तो कुछ भी नहीं चाहिए सम्मान के सिवा

पर इस घर से निकल जाओ या ये घर तुम्हारा नहीं

जैसे शब्दों से पहले हक़ के साथ, मेरे कुचले हुए

आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की पाई पाई चाहती हूँ

अपने निभाए फ़र्ज़ों की लम्बी फ़हरिस्त तैयार कर

उन सबकी भरपायी चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


हम औरतों को नहीं होती भूख किसी धन की

मैं तो ख़ुशियों को फलते फूलते देखना चाहती हूँ

इतने वर्षों में भी जो मन और दिल को नहीं समझ पाया

उस रिश्ते को भी जान से भी ज़्यादा मानती हूँ

कुछ और नहीं बस दिल का सुकून चाहती हूँ

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ


इन दीवारों पर नहीं, घर की नेमप्लेट पर नहीं

तुम्हारे मन दिल आत्मा पर अपना वास चाहती हूँ

समझो मेरी भी अहमियत इस घर को बसाने में

बस इस बात को समझाने की हर कोशिश चाहती हूँ

कुछ और नहीं बस

तुम्हारे घर में एक छोटा सा कोना चाहती हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action