प्यार के बिना है ये जीवन बेकार
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार


करें जीवन में हम बेशर्त प्यार,
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार।
सारा ही जीवन तो बेकार है बिना ही प्यार के,
सारा संसार भी तो बेकार है बिना ही प्यार के।
जब प्यार हम करते हैं, तो है लगती हसीं ये दुनिया,
गर प्यार हम न करें तो, तो है लगती मशीं ये दुनिया,
बिन प्यार के ,जीवन नहीं, हैं चल दिए , ज्यों जीवन गुजार के।
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा जीवन ही तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
करें जीवन में हम बेशर्त प्यार,
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार।
सारा जीवन ही तो बेकार है, बिना ही प्यार के
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
औलाद से हर पिता -मां, बेइंतहा प्यार हरदम हैं करते,
औलाद की हर खुशी हित, बदल देते हैं जीवन की शर्तें।
ये प्यार तो भी, कम भी करते नहीं, रह भूखे उनके प्यार के,
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा जीवन ही तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
करें जीवन में हम बेशर्त प्यार,
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार,
सारा ही जीवन बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा सं
सार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
त्याग है प्यार का नाम दूजा, और समर्पण जरूरत है इसकी,
अन्न-जल है पिया खाया जिसका, रक्षा करनी हमें भी तो उसकी,
एक जीवन भी दे, न पूरा कर्ज हो, जीवन दें अगणित ही बार के
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा जीवन ही तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
करें जीवन में हम बेशर्त प्यार,
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार,
सारा ही जीवन बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
जिन बांहों में झूले हैं झूला, खेले - कूदे बड़े हम हुए हैं,
मेरी एक खुशी के खातिर, लाख ग़म सह उफ न किए हैं,
मेरी असीम खुशियों के दाता, असली मालिक हैं मेरे प्यार के,
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा जीवन ही तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
करें जीवन में हम बेशर्त प्यार,
प्यार के बिना है ये जीवन बेकार,
सारा ही जीवन बेकार है, बिना ही प्यार के,
सारा संसार भी तो बेकार है, बिना ही प्यार के।
फिल्म : जीने की राह
धुन : आने से उसके आए बहार.......