इश्क नही आसान...
इश्क नही आसान...
अभी इश्क़ नया है,
उसकी आँखों में संसार दिखेगा।।
करोगे नजरंदाज अपनें सारे जरूरी कामों को
उसके इश्क़ में तुम्हें अपना जीवन सार दिखेगा।
दोस्त बुलाएंगे तुमको,बोलोगे बाद में आता हूॅं।
माॅं करेगी फोन तो बोलोगे, माँ बाद में कॉल लगता हूॅं।
अपनें साथी से ज्यादा कुछ नहीं जॅंचेगा ।
अभी इश्क़ नया है
उसकी आँखों में संसार दिखेगा।
तोड़ोगे नाता काम से तुम
पढ़ने में भी मन कहाॅं लगेगा।
औरों का साथ कम चाहोगे,
दिन रात बहाने बनाओगे
अभी तो गहरे इश्क़ में हो तुम
अपनी सुध बुध रोज गॅंवाओगे।
कॉल यदि उसका आया
अपनी नींद भी भूल जाओगे।
इश्क़ के सताए हुए प्राणी बनें तुम
आँखों में पड़ा पर्दा कैसे हटेगा
अभी इश्क नया है,
उसकी आँखों में संसार दिखेगा।।

