STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Romance

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Romance

मेरे हमसफ़र

मेरे हमसफ़र

1 min
300

जब से तुम मिले हो

हो रहा कैसा असर

प्यार में तुम्हारे दिल

हो गया है बेखबर

खूबसूरत हमसफ़र

है तुम्हारी हर नजर

मैं खो गया हूँ इसमें

मुझे नहीं है खबर

धड़कता है दिल मेरा

नाम लेकर बस तेरा

जब भी देखूँ मैं तुम्हें

सुंदर लगता है जहाँ

तुम मोहब्बत हो मेरी

बन गयी हो जिंदगी

तेरी आँखों में मैं

डूब जाऊँ इस कदर

ना कोई होश हो

सुन हो मेरे हमसफ़र

बारिशों में हो शहर

साथ घूमें हर डगर

जुल्फों के साये में

भीग जाऊँ इस कदर

हाथों में हाथ हो

बस तेरा साथ हो

ना कोई हो फिकर

तुम हो मेरे हमसफ़र

साथ रहना हर डगर

हो मेरे हमसफ़र×2



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance