तवांग हमला
तवांग हमला
आगे आगे देखिये होता है क्या
अब हम नहीं रूकने वाले
जो आओगे सीमाओं पर तुम
अब तुम नहीं बचने वाले
स्वागत तुम्हारा करने को
खड़े हैं लठ्ठ लेकर हम
अब तुम जब भी आओगे
तोड़ के हड्डी भेजेंगे हम
हम भारत के सैनिक है
नहीं दबाव कोई हम पर
मातृभूमि की रक्षा को
खड़े हुए हम सरहद पर
जान ले ये बात दोनों
चीनी और पाकिस्तानी
ना छोड़ेंगे अब हम तुमको
अब हम नहीं रूकने वाले।
