STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Tragedy

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Tragedy

भूल गए हम

भूल गए हम

1 min
376

भूल गए शायद फिर तो 

90 में पंडितों का

हुआ जो कत्लेआम यहाँ

नोआखली के दंगों का

वो इतिहास है कहाँ

हर बार उठाते हो अंगुलि

कलम के ठेकेदारों तुम

क्यों लिख नहीं पाते आखिर

क्यों भूल गए तुम आखिर

आजाद की वो कुर्बानी

सत्ता के ठेकेदारों ने 

जब बेची थी अस्मत सारी

तुम्हें कहाँ याद होगा

विवेकानन्द का वो भाषण

कहाँ याद होगा आखिर

शंकराचार्य का संवाद यहाँ

समानता बसती है 

जिसमें खोजते हो कमियाँ

देख लिया सोच कैसी है

चापलूस कलमकारों की

करो अनुराग शासन से 

लाभ मिलेगा कहीं तुम्हें

पलकों पर बिठायेंगे

अन्य धर्मों के नेता भी

है भारत तो सनातन से

यही अक्षरशः सत्य है

सोच बदल सकते नहीं

क्योंकि 

सोच तुम्हारी कुंठित है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy