STORYMIRROR

AMAN SINHA

Romance Tragedy Inspirational

4  

AMAN SINHA

Romance Tragedy Inspirational

हम-तुम पहले तो ऐसे ना थे

हम-तुम पहले तो ऐसे ना थे

2 mins
393

वही दिन है वही रातें जैसे वर्षों पहले थे 

पर अब जैसे तुम मिले हो पहले तो ऐसे ना थे 

अब भी पुरानी तसवीरों में ऐसी है मुस्कान तेरी 

जैसे कोई बांध के रख दे नज़रों से जुबान मेरी 


सन्दुक में रखे कपड़े तेरे नए आज भी लगते हैं 

तेरी यादों की खुशबू से महके-महके से रहते हैं 

हंसी पुरानी गयी कहाँ अब तेरे कपड़े तो ऐसे ना थे 

पर अब जैसे तुम मिले हो पहले तो ऐसे ना थे 


बातें करने का वो लहजा क्यों बदला सा दिखता है 

अल्हड़ सी तेरी चाल में अब क्यों कोई अकड़ सा दिखता है 

सूरत तेरी पहले जैसी पर भोलापन अब रहा नहीं 

सीरत में भी सादापन अब पहले जैसा मिला नहीं 


लगता है की शहर की वादी, तुझको रास ना आई है

पानी बदला, मौसम बदला, तुझमे भी बदल एक आई है 

उपर से तु खूश है लेकिन, भीतर से तुम दूख़ी ना थे 

पर अब जैसे तुम मिले हो पहले तो ऐसे ना थे 


 कहा था मैंने तुझको उस दिन, जब तू घर से निकला था 

पर मेरी करुण बातों से भी, तु थोडा ना पिघला था 

ये मेरा हीं दोष है देखो, इतना जो तु बदल गया 

सोचा था कि निखर जायेगा, पर तु पुरा बिखर गया


या फिर यह सब भरम है मेरा, या हम हीं हैं बदल गये 

या तुम हो पहले जैसे, बस हम कहते है कि तुम बदल गये 

अंदर से तुम वैसे हीं हो, पहले जैसे तुम होते थे 

पर अब जैसे हम मिले हैं तुमसे, हम पहले तो ऐसे ना थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance