तेरी दुनिया
तेरी दुनिया
दुनिया तेरी क्यूं हो गई खराब
दुनिया तेरी बन गई तेजाब
दुनिया तेरी ज़ालिम लगे
दुनिया तेरी का कोई होर बना बैठा नवाब
तेरी दुनिया का रंग देख रहा हूँ मैं
ईमान बेचकर खुदा को समेट रहा हूँ मैं
घमंड हुआ तुझे तेरी कला पर
तो इंसानों का काला चिट्ठा खोल रहा मैं
यहाँ माँ बाप भाई बहन ना कोई रिश्ते हैं
जो तूने सुनाए बो सब नाम के किस्से है
रिश्ते नातों को देखने गया मैं जब
तो ये सब मुझे लगे झूठ के हिस्से है
यहाँ मोहब्बत बस जिस्मों तक लगती है
धोखे के शहर में मैंने बनाई एक बस्ती है
तेरे बारे में जब मैंने बात की वहां
लोगों ने कहा खुदा तो बस नाम की हस्ती है
क्या दुनिया का तेरी हाल हो रहा है
कलियुग में नया प्यार हो रहा है
हर किसी की सोच यहाँ biklan हुई
यह सब देख कर मेरा भी दिमाग खराब हो रहा है
तूने सोचा होगा मैंने खूबसूरती का muaina kiya h
इंसान को बना के मैंने कला को iena दिया है
पर इंसान तेरी दुनिया की बदसूरती की वजह बना
kyu नहीं तूने इन सब को ek अच्छा दिल दिया है
dhoke हो रहे यहाँ रिश्ते नातों में
पैसे पे बिक रहे यहाँ हर कोई रातों में
कलयुग भी तेरा हो रहा बड़ा
खून के प्यासे हो रहे यहाँ धर्म और जातों में
दुनिया का हाल देख के
तू भी रोने लगा
मिट गये जज़्बात मेरे
जब 6 साल की बच्चियों का रेप होने लगा
अक्सर सोचता हूँ क्यों तूने ये दुनिया बनाई
यहाँ इंसान toh insaniyat का दायरा खोने लगा
मैंने राजा को देखा है चोरी का ताज रखते
मैंने रानी को देखा है किसी को बरबाद करते
कहते इश्क़ नफा है यहाँ
जिसे तू चाहे उसे तो खुद ख़ुदा बरबाद कर दे
प्यार मिट गया तेरी दुनिया में अब
सब जिस्म के बन गए शिकार है
क्या तू likh rha मेरी बाते
यहाँ तो मिट रहे अब मेरे jasbat है
दुनिया तेरी क्यूं हो गई खराब
दुनिया तेरी बन गई तेजाब
दुनिया तेरी ज़ालिम लगे
दुनिया तेरी का कोई होर बना बैठा नवाब।
