STORYMIRROR

Ritik Dhiman

Children Stories Inspirational Children

4  

Ritik Dhiman

Children Stories Inspirational Children

Massum tha

Massum tha

1 min
438

मासूम था

बदनाम था 

गलियों में फिरता था गुमनाम सा

मोहब्बत से अंजान था

पर मासूम था


बदनामी उसके सर पे अंजान सा

कुछ करता नहीं था फिर भी बदनाम था

कई रातों से बो सोया नहीं क्योंकि

वो ढूँढ रहा सहर अपना गुमनाम सा


नींदें है रातों को आती नहीं 

उसकी मोहब्बत उसे बुलाती नहीं 

आशिकी से बेखबर 

जिसे वो चाहता वो उसे चाहती नहीं


जिन्दगी उसकी बेरुखी सी 

अपने उसके साथ नहीं

 पैसों के साथ होते अपने

 पर पैसे उसके पास नहीं


ना जाने किस गली में हैं

 ना जाने किस शहर में हैं

 किस्मत उसकी ऐसी रूठी

 ना जाने किस महल में हैं


वो मासूम था यही इसका गुनाह था

उसका होना किसी के लिए ज़हर हुआ

जिसने उसे समझा उसी के लिए वो गैर हुआ

मासूमियत से जीना चाहता था वो

पर मासूमियत ही उसी के लिए कहर हुआ


उसकी दुआएं खुदा कबूल ना करे

 ऐसे खुदा था वहाँ

 उसको रोते देख अपने उसे गले ना लगाएं

 ऐसे अपने थे वहाँ

ख़ुदगर्ज़ी की इस दुनिया में 

बो मासूम कहाँ से आया

खुदगरो की दुनिया में 

बो मासूम कहाँ से आया


जिंदगी ने छीन लिया जो उसका अज़ीज़ था

खुदा को छोड़ किस्मत भी उसकी थी कहाँ

रातों को नींद उसको आती नहीं

यही सोच कर ज़िंदगी उसने जी कहा ज़िंदगी उसने जी कहा 



Rate this content
Log in