फेक लव
फेक लव
तुमने जब छोड़ा मैं मर चुका था
जिंदा तो था पर मर चुका था
साँसे तो चल रही थी पर मर चुका था
फिर किस्मत ने साथ छोड़ा मुझे बरबाद कर छोड़ा
मोहब्बत ऐसी चीज थी मुझे गैरों में छोड़ा
मुझे बरबाद कर छोड़ा
फिर जिन्दगी पर सवाल उठते थे
मोहब्बत पर बेहिसाब उठते थे
तेरा होना चाहता था पर तेरे सौ किरदार उठते थे
बेहिसाब उठते थे
फिर जिन्दगी से नफ़रत हुई हर खूबसूरत चीज बदसूरत हुई मोहब्बत के उस सावन में मेरे आसमान से बरसात ना हुई
जिन्दगी से नफ़रत हुई
जीना छोड़ा मैने
अब रोना छोड़ा मैने
किसी के खाबो का होना छोड़ा मैने
मोहब्बत बेरूखी कहला रही हैं
उसकी याद मुझे खा रही है
पर याद जब भी करता हूं मैं
बेबफाई उसकी रुला रही है
खुशहाल ज़िन्दगी बेहाल हो गई
मेरा यार किसी और का हो गया
मुझको बरबाद कर
अब बो किसी का खाब हो गया
मेरा यार किसी और का हो गया।
रात को महोब्बत सुबह अंजान होते हैं
टिंडर वाले प्यार आज यहाँ बेमिशाल होते हैं
सेक्स के लिये प्यार करने वाले
कई आशिक़ तो कई महबूब गुमान होते हैं।

