STORYMIRROR

Ritik Dhiman

Romance Tragedy

3  

Ritik Dhiman

Romance Tragedy

फेक लव

फेक लव

1 min
139

तुमने जब छोड़ा मैं मर चुका था

 जिंदा तो था पर मर चुका था

 साँसे तो चल रही थी पर मर चुका था

 फिर किस्मत ने साथ छोड़ा मुझे बरबाद कर छोड़ा

 मोहब्बत ऐसी चीज थी मुझे गैरों में छोड़ा

मुझे बरबाद कर छोड़ा 

फिर जिन्दगी पर सवाल उठते थे

 मोहब्बत पर बेहिसाब उठते थे

 तेरा होना चाहता था पर तेरे सौ किरदार उठते थे

 बेहिसाब उठते थे


 फिर जिन्दगी से नफ़रत हुई हर खूबसूरत चीज बदसूरत हुई मोहब्बत के उस सावन में मेरे आसमान से बरसात ना हुई

 जिन्दगी से नफ़रत हुई

जीना छोड़ा मैने 

अब रोना छोड़ा मैने

किसी के खाबो का होना छोड़ा मैने


मोहब्बत बेरूखी कहला रही हैं 

उसकी याद मुझे खा रही है

पर याद जब भी करता हूं मैं

बेबफाई उसकी रुला रही है

खुशहाल ज़िन्दगी बेहाल हो गई

मेरा यार किसी और का हो गया

मुझको बरबाद कर 

अब बो किसी का खाब हो गया

मेरा यार किसी और का हो गया।


रात को महोब्बत सुबह अंजान होते हैं

टिंडर वाले प्यार आज यहाँ बेमिशाल होते हैं

सेक्स के लिये प्यार करने वाले 

कई आशिक़ तो कई महबूब गुमान होते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance