STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

हरी घास पर ओस की बूंदें

हरी घास पर ओस की बूंदें

1 min
232

हरी घास पर ओस की बूंदें

लगती जैसे जगमग मोती

प्रकृति में बिखर गये हों

जैसे मालाओं के मोती

अद्भुत लगता देख इन्हें तब

धूप सुनहरी इन पर गिरती

सात रंग से सज जाती तब

सुंदर लगती अपनी धरती

चिड़िया आती इनको चुगती

लगती राजहंस के जैसी

सुबह सुबह भ्रमण करने से

बढ़ जाती ऑंखों की ज्योति

धरा पर ओस की बूंदें लगती

जैसे हो‌ सागर में मोती

सुंदर मनमोहक बन जाती

प्रकृति जब इनसे सजती

प्रकृति जब इनसे सजती



Rate this content
Log in