STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy

4  

Vimla Jain

Tragedy

नन्हे शहीद की सिसकती आत्मा

नन्हे शहीद की सिसकती आत्मा

2 mins
412

जब आजादी की जंग शुरू हुई थी।तब बहुत घरों में अलग-अलग तरह से बड़े और बच्चे उस जंग में शामिल हुए थे। कहीं कहीं पर तो जो बड़े लोग होते थे वह अंग्रेजों के पिट्ठू होते थे और जो छोटे होते थे उनमें आजादी पाने की ललक होती थी।उन्हीं में से एक अनजान बच्चे की सिसकती आत्मा की पुकार।


मैं भी था आजादी का मतवाला।

छोड़ किताबें जुड़ गया जंग में।

बच्चा मैं छोटा सा था ।

मगर दिल के जज्बा बड़े-बड़े ।

आजादी की सपने देखे ।

पूरा करने की थी तमन्ना ।

जी जान से जुट गया पूरा करने।

अब सारे गोरे थे दुश्मन।

भले वो थे बापू के दोस्त ।

देख उनको मेरा खून खोलता ।

मन बहुत मचलता बहुत मचलता।

कुछ तो ऐसा करना होगा।

जिससे इन से मिले छुटकारा।

एक दिन जब ऐसा आया

नेता जी ने भाषण सुनाया

मन हुआ बावरा।

आजाद हिंद फ़ौज में जाने को।

मगर मैं था छोटा बच्चा ना ।

पिता तो थे अंग्रेजों के पिट्ठू।

वो क्या समझते आजादी क्या है।

पेटी उठाई घर से भागा।

क्रांतिकारियों में मैं शामिल हो गया। 

बड़े-बड़े क्रांतिकारियों में मैं था ।

सबसे छोटा बच्चा।

मगर हौसले थे बड़े, देख वे सब बहुत हर्षित थे।

सौंपा एक बड़ा मिशन,

मारना था एक अंग्रेज अफसर को। 

जा सभा में शामिल होकर उड़ा दिया उसको मैंने।

पर पकड़ा गया, उड़ा दिया तोप सगं 

सिसकते रह गये सब

मगर अंग्रेजों को दया ना आई।

शहीद हो गया मैं भी तब।

जब आजादी मिली तो आत्मा मेरी हो गई खुश।

मगर आज मेरी आत्मा सिसक रही है।

पूछ रही है आजाद भारत से यह सवाल ।

क्या सही में तुम इस आजादी के लायक थे।

देशद्रोहियों देशद्रोह भ्रष्टाचार कुरीतियां, जातिवाद,

सत्तावाद हिंसा क्या-क्या बदिया नहीं है यहां पर।

देख मेरी आत्मा सिसक रही है ।

मैं तो छोटा बच्चा था। सब समझ कर आजादी के लडाई में कूदा ।

मगर अफसोस तुम इस आजादी को संभाल ना पाए।

लोगों के हक मार के अपने घर को भरने में ।

लोगों को दुख देकर के अपने सुख को देखने में।

तुमने यह जिंदगी बिताई ।अरे अब तो संभल जाओ।

इस आजादी को संभालो।

नहीं तो कभी चीन कभी पाकिस्तान।

कभी कोई देश कभी कोई देश। नए-नए दुश्मन पैदा होंगे ।

और देश के अंदर के दुश्मनों की तो बात ही निराली। 

अगर चाहते हो सच्ची या आजादी। 

तो इन बदियों से आजाद करो देश को।

तब मेरी आत्मा भी होगी आजाद। 

देश को मिलेगी सही आजादी ।

राम कृष्ण का देश है मेरा।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा।

वंदे मातरम् नारा हमारा।

यह है आजाद भारत हमारा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy