साजन
साजन
कैसा है ये दिवानापन मेरा तुझे तरस रहा है मन मेरा,तेरे बिना चैन नहीं मुझको,
साजन तू जल्दी आ जाना।
तड़प रहा हे यह दिल मेरा,सुनसान बना है जीवन मेरा,तेरी याद आ रही है मुझको,
साजन तू जल्दी आ जाना।
विरह से ज़लता है तन मेरा,तेरा सिवा कोई नहीं है मेरा,बेबस क्युं बनाता है मुझको?
साजन तू जल्दी आ जाना।
आ कर ख्वाब पूरा कर मेरा,तेरे बिन जीवन अधूरा मेरा,"मुरली" गले लगाले मुझको,
साजन तू जल्दी आ जाना ।

