तय करूँ...
तय करूँ...
तुम्हें गलत कहूँ या उसे गलत कहूँ
किसकी गलती है ये कैसे तय करूँ
न तुम्हारा नजरिया है मेरे पास
न उसका नजरिया है
किसका क्या है इरादा
मैं ये कैसे कहूं
उसकी नजर में तुम गलत हो
तुम्हारे नजर में वो गलत है
ये सही गलत का जो फासला है
मैं किस हक से तय करूँ
तुम्हें गलत कहूँ या उसे गलत कहूँ
किसकी गलती है ये कैसे तय करूँ।

