तेरी आँखे
तेरी आँखे
ये तेरी आँखे मुझे दीवाना बना देती हैं,
और तेरी मुस्कान परवाना बना देती हैं ।
गालों को तेरे देख छूने का मन होता हैं,
होंठों को तेरे देख चूमने का मन होता हैं,
सर से पाँव तक तू क़यामत दिखती हैं,
देख तुझे मेरा दिल बेकाबू हो जाता हैं,
ये तेरी आँखें मुझे दीवाना बना देती हैं,
और तेरी मुस्कान परवाना बना देती हैं ।
तेरी हँसी मेरे दिल को क़ायल कर देती हैं,
तेरी एक झलक मेरी धड़कन बढ़ा देती हैं,
प्यास मेरी कब तक नहीं बुझने वाली हैं,
बता तू मेरी बांहों में कब आनेवाली हैं,
ये तेरी आँखें मुझे दीवाना बना देती हैं,
और तेरी मुस्कान परवाना बना देती हैं ।
तुझे देख अब मेरी जवानी खिल गई हैं,
तेरी खुशबू मेरी साँसों में घुल मिल गई हैं,
तुझे पाना अब मेरी किस्मत सी बन गई हैं,
प्यार तुझे करना अब आदत सी बन गई हैं,
ये तेरी आँखें मुझे दीवाना बना देती हैं,
और तेरी मुस्कान परवाना बना देती हैं ।

