STORYMIRROR

SHREYA BADGE

Romance Classics Fantasy

4  

SHREYA BADGE

Romance Classics Fantasy

ज़ख्म गहरे करती है

ज़ख्म गहरे करती है

1 min
258

कुछ लम्हे सादिया लगती है

बिन तेरे जिंदगी कहा जिंदगी 

लगती है


आफताब की चमक भी अब

फीकी लगती है

चांद की रोशनी भी कहा चांदनी

सी लगती है


जख्मों का भी अब एहसास न रहा

हर दर्द भी अब मामूली सी चुभन 

लगती है


जहर भी लबों से लगा ले हम तो 

ये जहर भी अब शराब सी लगती है


तुम तन्हाई में जलाते हो तस्वीरे हमारी

ये तस्वीरे भी हमारी अब बोल उठती है


दुआओं मैं भी देते हो बद दुआ हमे

ये बद दुआ भी आसरा कहा करती है


चलो छोड़ो मार डालो हमे खंजर,

दिल के पर उतार दो मेरे 

लेकिन ये खंजर भी कहा ज़ख्म

गहरे करती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance