प्यार
प्यार
कहीं तो कुछ है,
जो मन को छू कर,
जाता है,
कहीं तो कुछ है,
किसी को नहीं पता,
कि प्यार, क्या है,
तेरी प्यारी सी मुस्कान,
छोटी सी बातें,
मन को छु गई,
कहीं तो कुछ है,
मीठे बोल तेरे,
मन को छु गये,
हौठौ पे दबी सी हसी,
कहीं तो कुछ है
आँखों से कह गए,
चुप के से कुछ कह गए
हां कहीं तो कुछ है।

