STORYMIRROR

Jeetal Shah

Fantasy Thriller Others

4  

Jeetal Shah

Fantasy Thriller Others

तकदीर

तकदीर

1 min
282

तकदीर का खेल, एक अनजाना सफ़र,

जीवन के पथ पर, हर कदम पर होती बरसाते,

कभी सुनहरा सवेरा, तो कभी अंधकार की रात,

तकदीर की मुसीबतों से, हर दिन है यह जूझना ही हे काल 


मिलती है खुशियाँ, ग़म भी बहुत आता है,

तकदीर के चक्कर में, जीवन का मेला साता है।

कभी हंसते हैं, तो कभी रोते हैं हम,

तकदीर का खेल, एक अनगिनत किस्से-कहानियां 

से लिपटे है,


कभी सफलता की सिठी तो कभी, हार 

तकदीर का खेल, हर कदम पर नया सबक,

सिखाता है ,

तकदीर का अर्थ, हर दिन नया है,

इसके साथ चलना सीखो, हर राह में मुसीबतें हैं, 

यह एक अपना खेल है।


तकदीर के लेखक नहीं, हम हैं आपके हाथों में,

जीवन की किताब के पन्नों को, आप ही लिखते,

 हैं तन्हा ही आपकी तकदीर है 

तकदीर का खेल, हर कदम पर सबक देता है,

इससे लड़ना भी हे ओर जीतना भी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy