STORYMIRROR

Sudheer Kumar pal

Comedy

4  

Sudheer Kumar pal

Comedy

जोगिरा सारा रा रा

जोगिरा सारा रा रा

1 min
255

मेरे यार ने पी ली भंग उसकी रंगत बदल गई।

मै तो देख के रह गया दंग संगत बदल गई।

खाने को मांगे रबड़ी मलाई खा गया वो डेढ किलो मिठाई।

खट्टा तीखा मांगे नही वो देखना ना चाहे बिलकुल खटाई।

बन गया वो मस्त मलंग संगत बदल गई।

मेरे यार ने____

कभी चले सीधा तो कभी चले टेढा कभी चले तो चलता ही जाए।

कभी रोए कभी गाए कभी हँसे तो हँसता ही जाए ।

बिन ताल बजाये वो मृदंग संगत बदल गई ।

मेरे यार ने_____

कभी इधर झूमे कभी उधर झूमे कभी रुके ना उसके कदम।

कभी दौडे कभी भागे कभी बैठ जाए वो हो कर बेदम।

घूमे बन कर कटी पतंग संगत बदल गई ।

मेरे यार ने____

कभी बैठे गुमशुम कभी शोर मचाए बोले तो बोलता ही जाए ।

बन गया नट करे अजीब खटपट नये नये रहा करतब दिखाए ।

उसके मन में उठे उमंग संगत बदल गई। 

मेरे यार ने पी ली भंग उसकी रंगत बदल गई ।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Comedy