बॉडी/शाडी
बॉडी/शाडी
अपनी भी कुछ हसरतें थी
जिम किया , तमाम कसरतें की
ऐब पैक बन जाएं दो चार
मछलियां बाजू की फड़काऊँ,
वाऊ सुनने को मिले जन्हा भी जाऊं,
चने चबाए , अंडा भी खाया,
दूध में प्रोटीन पाउडर खूब मिलाया,
हाथ भी टूटा दो बार,
सब कुछ हो गया बेकार
एक दो मॉडलिंग ही मिल जाती,
काश मेरी भी बॉडी बन जाती।
