STORYMIRROR

Dilip Kumar

Comedy Fantasy

4  

Dilip Kumar

Comedy Fantasy

नेनुआ की जीत

नेनुआ की जीत

1 min
24.1K

आज कटहल शरमा गया, 

नेनुआ से कैसे हार गया ?

कंपिटिसन का जमाना है

कब कौन किससे हार जाए,

किसको पता ?


नेनुआ को पका दिया,

बैंगन के चोखे जैसा बना दिया,

और कटहल के साथ कंजूसी कर दी।

जान-बूझकर हरा दिया।


नेनुआ को आरक्षित कोटे मे,

कटहल को सामान्य वर्ग का बना दिया।

याद दिलाया कटहल को,

युगों तक, तुम्हारे पुरखों ने,

अत्याचार किया था हम पर,


शादी-विवाह और उत्सवों

की शान थे –तुम।

और हम, लाचार, एक कोने में पड़े,

हमे कोई पूछता तक नहीं ।

बाकी सब्जियाँ कोरोनटाइन हैं,


डिप्रेसन में सड़ रही हैं। 

कोरोना से लड़ रही हैं।

पता नहीं कब क्या हो जाए ?

कुछ दिन पहले,


दिशा भी दिशाविहीन होकर

चौदहवीं’ मंजिल से कूद पड़ी,

आज सुशांत भी शांत हो गया !


मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता  

क्योंकि यहाँ कभी किसी को 

हरा दिया जाता है। 


और पक्षपात से,

जीता भी दिया जाता रहा है। 

आजादी के बाद से। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy