कुकर का प्रेशर
कुकर का प्रेशर
सुन कुकर की सिटी, मैं घबराया
पहली बार, प्रेशरकुकर घर आया।
चाचा पढ, बुकलेट को
चले पकाने, मुर्गे को।
बारह मिनट, कुकर स्टोव पर चढ़ाया
कुकर खोला, मुर्गा कच्चा पाया।
स्टोव जलाना पड़ता है
दादा जी ने समझाया।
ताऊ चले दाल बनाने,
ढक्कन खोलने को,
लगे ज़ोर लगाने।
दाल को छत पर चिपकाया।
ऐसा घर में कुकर आया।
महिलाएं खूबसूरत दो चार,
घर हमारे ,आने को न तैयार।
पता नहीं कैसा बर्तन लाए,
देख कर हम को, सिटी बजाए।
