मानव मस्तिष्क
मानव मस्तिष्क
शरीर का होता है २% भाग
पूरे शरीर का होता सबसे भारी भाग
६०% भार लेकर बना है ये मस्तिष्क
जिसमें ७५% पानी से भरा है ये मस्तिष्क।।
नहीं रखता कोई हड्डी अपने में
सेल्स और नर्व्स से बने पूरे कोने में
१८ की उम्र तक बढ़ता रहे
२५ की उम्र में व्यस्क बन जाए।।
५६० प्रति घंटे की है रखता चाल
२५ वॉट की बिजली का खुद रखे ख्याल
तीन हिस्सों में बंटकर
पूरे शरीर का रखे ये ख्याल।।
सेरिब्रम सबसे बड़ा हिस्सा, सोचे और समझे बात
सेरिबेलम संतुलन साधे, हर गति का दे साथ।
ब्रेनस्टेम है जीवन का आधार, साँस और धड़कन संभाले
अजूबा है ये दिमाग, जो हर पल हमें चलाए।।
लाखों यादें इसमें समाईं, हर पल कुछ नया सीखे
भावनाओं का केंद्र ये, जो हमें हँसाए और रुलाए।
एक अद्भुत रचना कुदरत की, रहस्य गहरा इसका
हर दिन ये अनजान यात्रा पर, खोजे दुनिया का रास्ता।।
© अदिति वत्स
