प्याज माता
प्याज माता
ओम जय प्याज माता ,
मैया जय प्याज माता।
जो कोई तुमको उगावत ,
धन दौलत पाता ।
ओम जय प्याज माता..
लाल धोरी नाम तुम्हारे,
हर कोई घर लाता ।
जाट,हीर, गुर्जर हर कोई ,
चाव से तुझे खाता।
ओम जय प्याज माता..
तुम पाताल निवासिनी,
तुम ही शुभ दाता।
जो कोई तुमको चाहे,
साठ रुपये किलो लाता।
ओम जय प्याज माता..
कोई तेरी सलाद बनावे,
कोई तड़का लाता ।
तुम गरीब की रोटी,
राबड़ी संग खाता।
ओम जय प्याज माता..
कोई तेरा हलवा बनाके,
दूध के संग खाता।
बूढा भी खा ले गर जो,
जवान हो जाता ।
ओम जय प्याज माता..
प्याज मां की आरती ,
जो कोई नर गाता।
कहत अजीत सिंह भैया,
लू से बच जाता।
ओम जय प्याज माता..
