हम भी देशभक्ति दिखायेंगे
हम भी देशभक्ति दिखायेंगे
जैसे सब दिखाते हैं,
हम भी देशभक्ति दिखायेंगे।
फेसबुक पर दो चार पोस्ट करेंगे।
एक पहल करेंगे फिर सबको,
देश के प्रति प्रेम भाव दिखाएंगे।
व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टा,
सबके डीपी पे तिरंगा लगाएंगे।
जैसे कोई घटना हो जाता है,
देश में फिर सोशल मीडिया पर
हफ़्तों तक एक ट्रेंड़ चलता है।
जस्टिक फॉर फलाना।
कुछ इस तरह से देशभक्ति का
ट्रेंड़ भी हफ़्तों चलायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के जाते ही
दूजे दिन व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टा,
सबके डीपी से तिरंगे को हटायेंगे।
माना कि तुम होशियार बहुत हो
लाईसेंस जो मिल गया है, देशभक्ति का।
तुम अगर अपनी डीपी पर तिरंगा न
भी लगाओ तो कोई नहीं कहने वाला
कि तुम देशभक्त नहीं हो।
हमें तो हर पल हर छिन
देशभक्ति का प्रमाण देना पड़ता है।
चाहे हम देश के प्रति अपनी बलि भी दे दें,
तो लोग यही कहेंगे दिखाने के लिए है।
उन्हें तो बस धर्म के आड़े लेकर
ट्रोल करना आता है।
उन्हें क्या पता देश की आज़ादी के लिए
हमारे बाप दादाओं ने भी क़ुर्बनियाँ दी है।
चाहे वर्षों तक हमारे डीपी पर
तिरंगा लगा रहे पर कौन मानेगा,
कि हमें भी अपने देश से प्रेम है।
हम भी अपने घर पर तिरंगा लगायेंगे।
चलो हम भी सबकी तरह दिखावे का
एक बड़ा सा पर्व मनायेंगे।
जैसे सब दिखाते हैं,
हम भी देशभक्ति दिखायेंगे।
