STORYMIRROR

Swati Grover

Comedy

4  

Swati Grover

Comedy

वेडिंग सीजन

वेडिंग सीजन

1 min
372


पीपल भी सूना पड़ा है झूले भी ढीले हो गए

नहीं चहचहाती चिड़ियाँ सुना है सबके हाथ पीले हो गए

सरसो भी सयानी होकर अब शरमा रही है

इस बेसाखी उसकी भी बारात आ रही है

मेथी ने कहा मटर से होली से पहले तुम भी कर दो इज़हार

मटर चाहे लाली गज़ारिया को उसने तो किया इंकार

बाबा पालक मूली के प्रेम विवाह से है हैरान

बेटी छरहरी दामाद चुकंदर है पहलवान

गोभी भी खुश है बिना डाइटिंग के आलू के साथ हों गयी सेटिंग

इस साल के अंत तक हों जाएँगी, उसकी भी वेडिंग

प्याज़ ने कहा चाचा बाजरे से जाते-जाते

मेरे भी भिन्डी के सग फेरे करा दो

बाजरा बोला भिन्डी कहती है-

मुझे तो प्याज़ से दोस्ती वाला प्यार है

सच तो यह मुझे अपने प्रिंस चार्मिंग का इंतज़ार है

सच तो यह मुझे अपने प्रिंस चार्मिंग का इंतज़ार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy