STORYMIRROR

Swati Grover

Comedy Others

4  

Swati Grover

Comedy Others

मच्छर

मच्छर

1 min
383

सर्दी का मच्छर गर्मी का मच्छर

नाली का मच्छर गट्टर काको काटे

यह उल्लू का भाई-बंधु निशाचर मच्छर

बारिशों के सुहाने मौसम में मच्छर

दिन में सताएं और रात 

पकोड़े की हरी चटनी के साथ निकलता

यह बरसाती मच्छर 

विज्ञान ने आदमी को नुक्लिएर बम तक दे दिया

मगर इन जालिमों से निपटने के लिए

कमज़ोर हिट या अलॉट थमा दिया

इनके जलने पर इवनिंग वॉक की तरह 

घूम कर वापिस आ जाता हैं  

फिर कानों में घो-घो करके हंसी उड़ाता है

यह निर्लज्ज और ढीठ मच्छर 

मैंने कभी रक्तदान नहीं किया

आज मेरा खून चूस-चूस कर 

पूरी तरह से तंदुरुस्त है यह मच्छर

डेंगू-मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का दाता है

असमय यमराज के दर्शन भी करवाता हैं

हमारे तो हाथ ही जुड़वाते यह मच्छर

घर के कुरुक्षेत्र में कितने मच्छर मारे हैं

भारत के यन्त्र क्या चीन के रैकेट भी हारे हैं

लोग कहते हैं अरे! यह तो प्रेम में दीवानी हैं

हमने कहा नहीं रे यह तो मच्छरों की निशानी हैं

इन मच्छरों से कैसे जान बचानी है

अब लगता हैं कहीं से कोई

मच्छर चालीसा ही मंगवानी हैं 

प्रभु के प्रताप के डर से

शायद भाग जाएं यह मच्छर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy