पूरा परिवार
पूरा परिवार
यह तो सुना है
हम दो हमारे दो
छोटा परिवार
सुखी परिवार
पर यह पूरा परिवार क्या है?
एक बेटी हैं एक बेटा कर लो
एक बेटा है एक बेटी कर लो
तीन बेटियाँ हैं एक बेटा कर लो
इकलौता बेटा ही है चलो वंश तो है
जिसकी कोई सन्तान नहीं
हे भगवान कुछ नहीं दे रहा तो सिर्फ बेटी ही दे दे
कितनी तुच्छ वस्तु हो गई है यह बेटी
जो सिर्फ एक अपूर्णता को पूर्ण का
दुनिया के मुंह बंद करने का साधन
इसका मतलब न बेटियाँ परिवार पूरे कर रही हैं
न बेटियाँ इनके अरमान पूरे कर रही हैं
कब तक हम बेटियों को कमतर आंकेंगे
एक बेवजह अलग वजह बना देंगे
जिनकी सिर्फ बेटियाँ हैं उनका परिवार अधूरा हैं
हम तीन बहने हैं तो हमारा संसार भी अधूरा हैं
यह परिभाषा पढ़े-लिखो द्वारा लिखी गई हैं
शिक्षित व्यक्ति क्या बदलाव लाएगा
मैंने पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं को कहते सुना हैं
उन्होंने ही इस धारणा को चुना हैं
क्योंकि गरीब और अनपढ़ व्यक्ति
तो कमाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं
बेटा हो बेटी वो तो दोनों से घर का अनाज भरवाते है
आज एक काम हम भी करते हैं
इस समाज में एक नयी परिभाषा गढ़ते हैं
जिनके बेटे पैदा हुए उनके परिवार पूरे हो गए
उस बूढ़े की तीन बेटियाँ थी उसके ख़्वाब पूरे हो गए
उसके ख़्वाब पूरे हो गए........
