STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Comedy

4  

V. Aaradhyaa

Comedy

विल यू बी माई वैलेंटाइन

विल यू बी माई वैलेंटाइन

1 min
211

कल उसने बड़ी हिम्मत से हमें प्रपोज किया ;

बोलते समय मन ही मन वह कई बार डरा ;


"विल यू बी माई वेलेंटाइन"

मेरी जिन्दगी में जल्दी चले आईन!"

सुनकर हमें आई बहुत हँसी ,

पर हमने चेहरे पर ना आने दी ।


बड़ी अदा से हमने भी बोल दिया,

उनके कानों में मधुर रस घोल दिया।

"लो करते हैं स्वीकार आपका प्रस्ताव,

ब्याह करो हमसे ज़रा पंडित बुलवाओ!"


तनिक देर को तो चौंके मिस्टर वेलेंटाइन,

फिर जो भागे तो आज तलक ना आईंन!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy