हर घर की कहानी
हर घर की कहानी
आज कल दिखावे का बोलबाला है,
हर कोई बढ़ चढ़कर आगे आना चाहता है !
कोई फेमस होने को तरकीब लगाता तो,
कोई तरह तरह के फनी वीडियो बनाता है !
ज़ब किसी सोशल मिडिया या पोर्टल पर,
कोई जोड़ा अपनी एनिवर्सरी मनाता है !
श्रीमतीजी को तो बस श्रीमान से,
शिकायत करने का मौका मिल जाता है !
थोड़ी नाराज़गी से कहती श्रीमान से,
कितना प्यार है उनमें,तुम्हें कुछ समझ आता है !
हर एनिवर्सरी पर उसका पति,
कितने सुंदर सुन्दर महंगे तोहफ़े दिलवाता है !
अब श्रीमान जी कैसे कहें कि,
उन्हें सारी हकीकत का पता होता हैं !
यह बस एक दिखावा है मेरी रानी,
यह झूठा प्रदर्शन अब है घर घर की कहानी !
